Shri Reddy ने Casting Couch के खिलाफ छेड़ी मुहीम, Junior actresses ने दिया साथ | वनइंडिया हिंदी

2018-04-17 446

Actress Shri Reddy raises her voice with junior actresses against Casting Couch in Tollywood. Actresses revealed the dirty secret of this industry and said, Ladies are not treated well . They claimed that, for a single role they have to compromise in front of Directors and producers. Watch the above video and know the whole story.

टॉलिवुड कास्टिंग काउच के खिलाफ श्री रेड्डी की मुहीम ने अब जोर पकड़ लिया है । रेड्डी के साथ 15 जुनियर एक्ट्रेस जुड़ गई है जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के घिनौने रूप से पर्दा उठा दिया है । जुनियर एक्टर्स की मानें तो यहां महिलाओं को उचित सुविधा नहीं दी जाती साथ ही, उनसे बुरा व्यवहार भी किया जाता है । यहां तक की एक छोटी सी रोल के लिए भी उनसे कई तरह के फेवर्स मांगे जाते है ।